सोमवार, 6 मई 2019

नोटा प्रधान तंत्र

ना कांग्रेस की जीत हुई
ना भाजपा की हार हुई
त्रिशंकु विधानसभाओं में
कंज़ोर हर सरकार हुई

वोट प्रतिशत कहते हैं।
यहाँ नोटा वाले ज़ादा रहते है !
गणतंत्र में  साकार उसी की बने
बहुमत से जनता जिसे चुने !!


जब जनता की अदालत में
जनादेश किसी ने नहीं पाया है !
इसलिए बहुमत में, अदृश्य प्रत्याशी
नोटा जीत कर आया  है !!

नोटा के विधायक, मंत्री
मुख्यमंत्री कहा से लाओगे ?
या गणतंत्र की हार मानकर
राज्यपाल की सरकार चलाओगे ?

ये गणित का तोड़ जोड़ है ,
सत्ता पाने की लिप्सा होड़ है !
क्या बहुमत से ये धोका नहीं है?
सब मिले हुए है , किसी ने रोका नहीं है !!

गणतरण के शर्त अनुसार
नोटा की सरकार गढ़ो
या संविधान पर पुनर्विचार
सत्ता का बहिष्कार करो !!




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें