शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

मेरा सच

मैं कोइ कवी हूॅ ऐसा दावा नहीं करता!
मैं सर्वज्ञ होने का दिखावा नहीं करता !!
मेरी रचनाए संवेदनाओ का लिपांतरण है!
शोशक द्वारा भुलाई हुई अन्त:करण है !!

तालियों की शोर में गुम ना हो जाऊं कहीं !
शोहरतों के सुरूर में टुन्न ना हो जाऊं कहीं !
मेरा मकसद तेरे जूनून-ए-वतनपरस्ती से पूरा है।
वरना अल्फ़ाज़ सारे बेमायने है , अधूरा है !

कागज़ पे रिस्ता हुआ स्याही नहीं, है  मेरा लहू।
जो भी हैं, उमढ़ते जज़्बात, तुमसे नहीं तो किस्से कहूँ ?
तर्ज़ों में लिखी हो तो हरकोई, हर बयां को ख्वाब समझ  लेता है !~  
कोरी कल्पना समझ लेता है,  मामूली किताब समझ लेता है। 

रविवार, 29 जुलाई 2018

दुर्गति

सन २०३७, मैं हूँ एक बेटी का बाप।
सौभाग्य समझता था जिसे, वो बना संताप !!
इंग्लिश की गालियां ज़ुबान पर, मातृभाषा नहीं बोलती है !
संस्कार गया तेल लेने , उसकी सड़कों पे कार बोलती है !!

सिगरेट का कश, धूवाँ मेरे चेहरे पर उड़ाना फैशन है !
हर रोज़ नए छोकरों का उसको अट्रैक्शन है !!
हम डाटें, कहें सम्हालो खुद को, सोचो ज़िन्दगी में क्या करना है?
कहती है जो करती हूँ  ट्रेनिंग है, मुझको पोर्नस्टार बनना है !!

गुस्सा बहुत आया था , मैंने उसपर हाथ उठाया था !
क्या हमारी संस्कृति, क्या हमारी उपलब्धि उसको समझाया था
फिर , तनहा अकेले, मैं सोचने लगा, ये हमारा ही तो कसूर है !
हमने ही तो लौंडिया बाज़ "बाबा" और वेश्या सन्नी को किया मशहूर है !!

हमको तै करना था, किसको आदर्श बना कर समाज में पेश करें।
पोर्नस्टार की जीवनी फील्म बने तो, संस्कारों के पक्ष में केस करें !!
प्रश्न करें, जीवनी बनानी है तो श्री कलाम, सुश्री कल्पना क्यों नहीं दिखती है ?
आखिर संजू और सन्नी से प्रेरणा ले, आनेवाली पीढ़ी क्या सीखती है ?


गुरुवार, 5 जुलाई 2018

दशक ९० का !

अभी उपभोगता वाद की होड़ ना थी,
टीवी बस दूरदर्शन था, न्यूज़ चैनलस की शोर ना थी 
बड़े जतन से लिखे जाते थे खत, पड़ोसन चची का तोफा अचार मुरब्बे का। 
आज अकेलेपन की यादों में सोचू , क्या दशक था वो ९० का। 

 लोग कितने भोले थे और शरारत थी मचलती आखों में। 
मोबाईल स्क्रीन के कैदी ना थे, शाम जुज़ारती थी बरगद की शाखों पे। 
एक गुलाब और एक प्रेम पत्र, लाइब्रेरी की किताब में दबाये, गवाह जज़्बे का। 
ब्रेकअप , पैचअप  का खेल नहीं था , संवेदना सार थीं दशक ९० का। 

 काश्मीरी पंडितों के आँसू , दूर कहीं सिसकियाँ लेती रही, 
देश की टूटती आशाओं का भार , सचिन का बल्ला ढोती रही। 
सानु , उदित  और अलका के गाने सुनाता, कैसेट की दूकान हर कसबे का। 
महानगरों की रैट रेस से दूर, गाओं की पगडण्डी में, मैं ढूंढ़ता हूँ वही दशक ९० का।

जाते जाते लाहौर को गई बस, कारगिल की वादियां सूर  कर गई,
ले गई साथ सुकून, वो एहसास जिसके आज होने को भी कसूर कह गई 
पिठ्ठू की जगह, अब वीडियो गेम्स लेने लगी थी, बिकने लगा था पका खाना डब्बे का। 
वैलेंटाइन और मैक्डोनाल्ड की दस्तक थी, किसी कोने पे धुल चाटता मिला , कनस्तर मुरब्बे  का।
संवेदनाएं मिटती गई , द्वेष इर्षा ने जगह ले ली , ज्यों ज्यों गुज़रा साल आखरी ९० का। 

ज़माना बदल गया

छाती पीटते तथाकथित लेखकों की टोली !
कांधे  लटका लाये, ख़ैरात में आई अवार्डों की झोली !!
मौन जुलूस का ड्रामा, मोमबत्ती, भावनात्मक गुदगुदी !
ज़माना बदल गया, अब इनकी नहीं ले रहा कोई सुधी।

आसिफा के अचानक पैदा हुए रिश्तेदारों, समूल गए क्या ?
तुम्हारी एक बेटी मंदसौर में भी थी भूल गए क्या?
ये इफ्तारी में खाये गोश्त का कैसा क़र्ज़ है तुमपर!
बाटकर विरोध तुम करो, फिरकापरस्ती की तोहमत हमपर !!

सौ फीसदी अछ्छा या बुरा कुछ भी होता नहीं !
वो बात सामने क्यों आये जिससे तुमको नफा नहीं !!
कलम वो शस्त्र है, जो सोच बदल कर रख देती !
सच तो उजागर होके रहेगा, चाहे झूठ उसे ढक देती !!

अन्धकार में धकेलने की मनशा व्यर्थ जाएगी !
मेरी जलती अस्थियों से भी सृष्टि प्रकाश पायेगी !!
जीस कलम का दुरउपयोग कर तुमने छला है
वो ही सत्य के हाथों से , तुमको कहीं सबला है !!

विसंगतियाँ, मतभेद छोड़, सुजन संगठित होने लगे हैं !
युवा आक्रोश सुमन को, सुबुद्धि से पिरोने लगे है !!
युक्ति , शक्ति, कूटनीती, सबका धर्म हेतू योगदान होगा !
प्रीथ्वीराज से प्रेरित थे, अब विष्णुगुप्त से पहचान होगा !!




रविवार, 18 फ़रवरी 2018

बुद्धिजीवी

 पर के जीवन का रस खींच जीवन पाए जो

जीव विज्ञानं में परजीवी की संज्ञा पाये वो !

अनर्थ को बढ़ावा दे,भ्रम फैलाये जो

समाजविज्ञान में बुद्धिजीवी क्यों कहलाये वो?


बंध हो फँसी की सज़ा, ऐसे चल नहीं सकता

मनुष्यों के मूलाधिकार, ऐसे कोई छल नहीं सकता।

परन्तु, जो नशाग्रत और आतंकग्रस्त कर प्राण छीने

उसको हम मनुष्यों की श्रेणी में कैसे गिने?


किसी को धर्म प्रेम किसी को प्यारी जाती

किसी की वर्गों में बाँटकर, समाज तोड़ने की है ख्याति।

किसी को कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ चाहिए माल (धन),

खुद का शासन खुद पर कर लो, गणतंत्र का हाल।  


"नोटा " को अगर बहुमत आये, क्या गणतंत्र होगा फेल?

दो चार जितने वोट पड़ेंगे, उसमे ही चलेगा गिनती वाला खेल।

मैं कॉन्ट्रैक्ट अधिकारी, तू है ठेकेदार, अपना बन्दर बाँट का मेल 

नीलामी की शुरुवात हुई , पोस्टर छपे है, " भारतमाता सेल " !!

शनिवार, 27 जनवरी 2018

अनुबंधित (contracted)

अगर हाथ से मिले हाथ
तो, मिलाते चलो जज़्बात।
व्यक्ति से व्यक्ति जुड़ें, व्यक्ति से समाज,
समाज से फिर राष्ट्र जुड़ें, ये पुरखों की सौगात।

मुझसे पहले आप आओ, आपसे पहले परिवार
परिवार से पहले समाज आये, उससे भी आगे देश
जीवन के हर फैसले में, इस क्रम को जारी रखें
मैं को अंतिम में जगह मिले, अगर रहे कुछ शेष।

संस्कृती के आदान प्रदान से
कभी भी रहा हमको बैर नहीं
उड़ने को पर मिलने पर,
महत्व कभी खोते पैर नहीं।

उठे सवाल अपनी परम्पराओं पर
बेशक उसकी जांच करो।
पर उद्देश्य क्या गैरों की इसमें
उसकी भी तो आंच करो।

यही भर भर उठाली तुमने
अंध भक्ति से जिनके जीवन मूल्य।
क्या विवेक तराज़ू में तौल के देखा
क्या है वो ग्रहण योग्य या समतुल्य?

वो समाज, संपर्क और संसाधनों को
एक मात्र अनुबंधों से जुड़ा हुआ मानते है।
अनुबंध विच्छेद अपराध से दंड का भय
इसको पारस्परिक सम्मान से ऊचा मानते है।


आतंक का सरमाया चहुँ ओर है और
कारन यही की सम्मान कहीं दीखता नहीं।
 भ्रष्टाचार नित्य जीवन शैली है मनुज की,
अनुबंधों की इस व्यवस्था में क्या बिकता नहीं।?

मैं अनुबंधित हूँ संविधान से, सो मतदान है,
वरना सच बताओ, गणतंत्र का सम्मान है ?
मैं अनुबंधित हूँ  नगरपालिका से, सो वास है,
नामांकित है जन्म, वरना क्या पहचान है ?

मेरा आधार मेरी संस्कृति से है,
नाकि सरकार से जारी किसी कार्ड से?
मै आर्य हूँ , आर्यावर्त से, यूँ जाना जाऊं
या कीस  घर, किस मुहल्ला, किस वार्ड से।